मुंबई:मुख्यमंत्री का जुलूस निकलेगा: संजय राउत


नागपुर, 14 दिसंबर -  नागपुर में कैबिनेट विस्तार पर शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत ने कहा, "वहां पर सबसे पहले मुख्यमंत्री का जुलूस निकलेगा। मुझे लगता है कि सीएम का जुलूस निकालने से पहले इन्हें EVM का जुलूस निकालना चाहिए...इस राज्य में नई सरकार बने एक महीना हो गया है लेकिन किसके पास कौन-सा विभाग है ये नहीं पता है। महाराष्ट्र में दर दिन गांव-गांव हत्याएं, रेप हो रहे हैं इस पर सीएम जवाब नहीं दे पा रहे हैं। महाराष्ट्र में अराजकता फैली हुई है ये सरकार EVM से बनी हुई है इनके पास दिमाग नहीं है इनके दिमाग में EVM है।"
 

#मुख्यमंत्री