मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव मंदिर में की पूजा-अर्चना 

वाराणसी, 3 जनवरी - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज मुझे काल भैरव मंदिर और बाबा विश्वनाथ मंदिर जाने का सौभाग्य मिला। हमने यहां काशी की विकास परियोजनाओं की समीक्षा की और उनका निरीक्षण भी किया। पिछले 11 सालों में काशी के लिए ₹53,000 करोड़ से ज़्यादा के प्रोजेक्ट्स मंज़ूर किए गए हैं, जिनमें से दो-तिहाई से ज़्यादा पूरे हो चुके हैं और बाकी पर काम चल रहा है... इस भीषण शीतलहर के दौरान, काशी में ज़िला प्रशासन और नगर निगम ने ज़रूरतमंदों, गरीबों और यात्रियों के लिए रैन बसेरे और ऊनी वस्त्र वितरण की व्यवस्था की है, इसका भी मैंने निरीक्षण किया है... काशी भर में 28 से ज़्यादा रैन बसेरे बनाए गए हैं... प्रशासन को युद्ध स्तर पर ऊनी वस्त्र वितरण के निर्देश दिए गए हैं। आज यहां कंबल वितरण भी किया गया। 

#मुख्यमंत्री
# योगी आदित्यनाथ
# काल भैरव मंदिर