हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी के बंद होने पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का ब्यान 

नई दिल्ली, 16 जनवरी - हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी के बंद होने पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट एक सुपारी ली गई थी, किस तरह से भारत के आर्थिक हितों को नुकसान पहुंचाया जाए। भारत में आर्थिक आतंकवाद फैलाने के लिए ये सुनियोजित ढंग से स्पॉन्सर्ड, मैनिपुलेटेड रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी। आज राहुल गांधी से सवाल है कि हिंडनबर्ग ने ताला बंद कर दिया, आप अपना प्रोपेगेंडा कब बंद करेंगे। ये कोई संयोग है या सोचा समझा प्रयोग है या सोरोस के द्वारा स्पॉन्सर्ड उद्योग है।

#हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी के बंद होने पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का ब्यान