दिल्ली की सड़कों को हम यूरोपीय स्टैंडर्ड की सड़कें बनाएंगे - केजरीवाल
दिल्ली, 18 जनवरी - AAP के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2020 में जब मैं आपके बीच आया था तब मैंने आपसे जो वादे किए थे उसमें से तीन वादे मैं पूरे नहीं कर पाया... मैं यमुना साफ नहीं कर पाया... मैंने कहा था कि हर घर को मैं साफ पीने का पानी दूंगा... जो अभी रह गया है और तीसरा हमने कहा था कि दिल्ली की सड़कों को हम यूरोपीय स्टैंडर्ड की सड़कें बनाएंगे। हम अगले 5 सालों में ये तीनों काम पूरे करेंगे।
#दिल्ली की सड़कों को हम यूरोपीय स्टैंडर्ड की सड़कें बनाएंगे - केजरीवाल