जलगांव रेल दुर्घटना: प्रधानमंत्री ने किया शोक व्यक्त 

नई दिल्ली, 23 जनवरी - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के जलगांव में हुए दुखद रेल हादसे पर दुख व्यक्त किया है। इस दुर्घटना में कई लोग मारे गए और घायल हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, महाराष्ट्र के जलगांव में रेलवे ट्रैक पर हुए दुखद हादसे से दुखी हूं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध करा रहे हैं।

#जलगांव रेल दुर्घटना: प्रधानमंत्री ने किया शोक व्यक्त