अमूल ने घटा दिए दूध के दाम

नई दिल्ली, 24 जनवरी - अब अमूल ने ग्राहकों को राहत दी है। अमूल ने गुजरात में दूध की कीमत में कटौती कर दी है। अमूल ने अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और टी स्पेशल दूध का रेट घटाया है। इस कदम से उपभोक्‍ताओं को अच्‍छी-खासी राहत मिलेगी। गौरतलब है कि देश में दूध के रेट में काफी बढोतरी हो चुकी है। पिछले कुछ समय में सभी कंपनियों ने दूध के भाव में इजाफा किया था। अमूल के अब दूध के रेट घटाने से दूसरी कंपनियों पर भी भाव कम करने का दबाव पड़ेगा। 

अमूल डेयरी ने तीन दूध उत्पादों – अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और टी स्पेशल का रेट 1 रुपये प्रति 1 लीटर कम किया है। अमूल गोल्‍ड का एक लीटर के पाउच की कीमत पहले 66 रुपये थी, जिसे अब एक रुपये घटाकर 65 रुपये कर दी गई है। 

#अमूल
# दूध