आने वाले बजट में हम अमूलचूल परिवर्तन करने जा रहे हैं - सुखविंदर सिंह सुक्खू
शिमला, 26 अक्टूबर - हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता यह है कि गांव में बैठे हुए लोगों के हाथ में पैसे आए, गांव के लोग स्वस्थ रहें, युवाओं को रोज़गार मिले और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को कैसे मजबूत किया जाए। इस दृष्टि से हमारी सरकार कार्य कर रही है। आने वाले बजट में हम अमूलचूल परिवर्तन करने जा रहे हैं।