नशीला पदार्थ बेच रही महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

करनाल, 30 अक्टूबर - करनाल के कस्बा इन्द्री पुलिस ने ठीक दिवाली से एक दिन पहले नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए एक नशा तस्कर महिला से स्मैक पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए इन्द्री थाना प्रभारी श्रीभगवान ने बताया कि इन्द्री शहर के वार्ड नंबर 9 की रहने वाली तारो देवी जोकि पिछले काफी समय से अवैध नशा बेचने का काम कर रही थी को आज नशा बेचते हुए पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि इस महिला की काफी शिकायतें मिल रही थी और आज एक गुप्त सूचना के आधार पर महिला से स्मैक काबू की गई है। वहीं उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों के खिलाफ हमारी मुहिम जारी है।