गश्त के दौरान शहीद हुआ जवान मलकीत सिंह
कलानौर, (गुरदासपुर) 25 जनवरी (पुरेवाल) - सेना का पहला एफ.ओ.डी. यूनिट में तैनात कलानौर निवासी 31 वर्षीय मलकीत सिंह गश्त के दौरान शहीद हो गया। मलकीत सिंह जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में ड्यूटी पर तैनात थे। उनका अंतिम संस्कार कल 26 जनवरी को कलानौर में किया जाएगा।
#गश्त के दौरान शहीद हुआ जवान मलकीत सिंह