पठानकोट नगर निगम कार्यालय में लगी आग 


पठानकोट, 24 जनवरी (संधू)- आज सुबह पठानकोट नगर निगम कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब कार्यालय में मौजूद चौकीदार ने नगर निगम कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में आग की लपटें देखीं। इसके बाद उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। . आग पर काबू पाने के लिए दो वाहनों की मदद ली गई, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक रिकॉर्ड रूम में रखा सारा रिकॉर्ड जलकर राख हो चुका था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है

#पठानकोट