कार और बस में हुई भीषण टक्कर, महिला घायल

पंजाब, 23 जनवरी - जालंधर देहात के एरिया फिल्लौर में कार और बस में भीषण टक्कर हो गई। दरअसल, फिल्लौर के नजदीक बस को पीछे से कार ने टक्कर मार दी। इस घटना में कार बुुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के अनुसार फिल्लौर हाईवे पर ब्रेजा कार नंबर पीबी 10 एच के 2716 और पंजाब रोडवेज की बस पीबी 10 एफएफ 2634 में टक्कर हुई है। वहीं घटना के दौरान हाईवे पर जाम लग गया और हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम और थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। इस दौरान हादसे में घायल महिला को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जसविंदर सिंह ने बताया कि हादसे में घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, वहीं दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर ट्रैफिक को सुचारू ढंग से चलाने का काम शुरू कर दिया गया है। जांच के दौरान पता चला है कि कार सवार व्यक्ति रिश्तेदार को अमृतसर एयरपोर्ट से छोड़कर लुधियाना जा रहे थे कि हाईवे पर बस के साथ टक्कर हो गई।
 

#कार
# बस
# महिला