लोग केवल कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं:संदीप दीक्षित
नई दिल्ली, 3 फरवरी - नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "केजरीवाल साहब का एक ही खेल था कि लोगों को फ्री में देना..अगर आपका खेल पूरा फ्री का होगा और उसके अलाव कोई काम नहीं करेंगे तो बाकि पार्टियां भी उसे बराबर करेंगी बल्कि उससे बेहतर लाएगी... कांग्रेस ने तो बहुत वादे लेकर आई है। लेकिन दिल्ली के लोग जिस रोजगार के लिए तड़प रहे हैं उसके लिए वो केवल कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं। पीएम मोदी चाहे जो भी कहे कि वे अच्छा काम करेंगे तो दिल्ली के लोगों को बीजेपी की MCD याद आती है कूड़े के ढेर याद आती है, टूटी हुई सड़के याद आती है और जब केजरीवाल कहते है कि वह दिल्ली को पेरिस लंदन बनवाऊंगा तो लोगों को दिल्ली में गड्ढे, यमुना की गंदगी दिखती है...दोनों को जब जमीनी स्तर पर लोग देखते हैं तो जनता निराश हो जाती है और उन्हें तब 10 साल पुरानी कांग्रेस याद आती है.."