आम आदमी अब मध्यम वर्ग बन रहा है:एन चंद्रबाबू नायडू
नई दिल्ली, 3 फरवरी - आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा," आम आदमी अब मध्यम वर्ग बन रहा है... वह (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) लोगों को बताना चाहते थे कि मध्यम वर्ग भी महत्वपूर्ण है। यहीं पर 12 लाख रुपये तक की आय पर आयकर छूट से मदद मिलने वाली है। गरीब लोगों और अमीर लोगों को एक साथ आना होगा... भारत सरकार शून्य गरीबी (केंद्रीय बजट के माध्यम से) कह रही है..."
#आम आदमी