राज्य प्रशासन और मेला प्रशासन के साथ समन्वय जारी - रेल मंत्री
दिल्ली, 10 फरवरी - रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और CEO सतीश कुमार ने प्रयागराज क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों पर महाकुंभ व्यवस्था की समीक्षा की। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ के अवसर पर 8 स्टेशनों पर रेलवे का बहुत व्यवस्थित रूप से काम चल रहा है। राज्य प्रशासन और मेला प्रशासन के साथ समन्वय जारी है। कल प्रयागराज जंक्शन से 330 गाड़ियां निकली हैं। कहीं पर कोई परेशानी नहीं है। यदि कहीं कोई अफवाहें फैलाने का प्रयास करे तो उस पर ध्यान ना दें।
#राज्य प्रशासन और मेला प्रशासन के साथ समन्वय जारी - रेल मंत्री