अपना पूरा ध्यान सिर्फ पढ़ाई पर लगाएं, दबाव अपने आप हो जाएगा दूर - प्रधानमंत्री

नई दिल्ली, 10 फरवरी - 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली स्थित सुंदर नर्सरी में छात्रों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बच्चों को गणित के प्रश्नों को हल करने के तरीके सिखाए। प्रधानमंत्री ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए कहा कि उनके शिक्षकों ने उनकी लिखावट सुधारने की पूरी कोशिश की लेकिन इसके बावजूद उनकी लिखावट में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बजाय, उनके शिक्षकों की लिखावट और भी सुंदर हो गयी। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हमारे ऊपर दबाव रहता है कि अगर हमें पर्याप्त अंक नहीं मिले तो हमारा जीवन बर्बाद हो जाएगा। घर में दबाव है। उन्होंने पूछा, "आपमें से कितने लोग क्रिकेट मैच देखते हैं?" आपने देखा होगा कि जब आप खेलते हैं तो स्टेडियम से शोर आता है। हर कोई छह और चार का नारा लगता रहता है। बल्लेबाज आपकी बात सुनता है और गेंद को देखता है। अगर वह ध्वनि पर खेलना शुरू कर देगा, तो वह आउट हो जाएगा। बल्लेबाज का पूरा ध्यान गेंद पर होता है, आवाजों पर नहीं। यदि आप सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करेंगे तो आप दबाव से मुक्त हो सकेंगे।

#अपना पूरा ध्यान सिर्फ पढ़ाई पर लगाएं
# दबाव अपने आप हो जाएगा दूर - प्रधानमंत्री