राजधानी में एयर पॉल्यूशन जारी

नई दिल्ली, 22 दिसंबर- राजधानी में पॉल्यूशन की स्थिति बनी हुई है। हवा की स्पीड धीमी होने से लगातार सातवें दिन हवा "बहुत खराब" कैटेगरी में रही। सुबह-सुबह राजधानी में घना कोहरा छाया रहा। दिल्ली के लिए एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के मुताबिक, रविवार सुबह राजधानी का एवरेज एयर क्वालिटी इंडेक्स 366 रिकॉर्ड किया गया, जो "बहुत खराब" कैटेगरी में आया। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आज सुबह 8 बजे के डेटा के मुताबिक, अलीपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 391, आनंद विहार 404, अशोक विहार 392, आया नगर 304, बवाना 408, बुराड़ी 341 और चांदनी चौक 375 रिकॉर्ड किया गया।

#राजधानी में एयर पॉल्यूशन जारी