मलेशिया से डिपोर्ट किए गए युवाओं से मिले गुरजीत सिंह औजला
नई दिल्ली, 22 दिसंबर- आज अमृतसर एयरपोर्ट पर MP गुरजीत सिंह औजला मलेशिया से डिपोर्ट किए गए कुछ युवाओं से मिले। इस बारे में एक वीडियो शेयर करते हुए गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि आज वे मलेशिया से डिपोर्ट होकर लौटे कुछ युवाओं से मिले, जो टूरिस्ट और एम्प्लॉयमेंट वीजा पर मलेशिया गए थे।
उन्होंने बताया कि मलेशिया सरकार और एयरपोर्ट के अधिकारी उनके साथ बहुत बेइज्ज़ती करते हैं, यहां तक कि ह्यूमन टॉर्चर भी किया गया है... ऐसे मामलों में, ज़्यादातर पंजाबी कम्युनिटी को खास तौर पर टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और हम विदेशी धरती पर किसी भी भारतीय नागरिक के साथ ऐसा बर्ताव कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि युवाओं की समस्याएं सुनने के बाद, यह मामला जल्द ही केंद्रीय विदेश मंत्री श्री एस. जयशंकर जी के सामने उठाया जाएगा और इस गंभीर मामले पर तुरंत मलेशिया में भारतीय एम्बेसी से बात की जाएगी ताकि भविष्य में किसी भी भारतीय का ऐसा अपमान दोबारा न हो। हम देश के युवाओं की इज्ज़त, सुरक्षा और अधिकारों के लिए हमेशा डटे रहेंगे।

