आज 27.30 लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में लगाई डुबकी
प्रयागराज, 13 फरवरी (मोहित सिंगला तपा) - माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पहुंचे। आज दोपहर तक 27.30 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के जल में डुबकी लगाई। इस स्नान में 5.00 लाख से अधिक कल्पवासी भी शामिल हैं, जबकि कल तक कुंभ मेले में कुल 48.29 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि प्रयागराज के तीनों प्रमुख समुद्र तट - संगम नोज, अखाड़ा मंडप और अरैला घाट पर अभी भी पवित्र स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है।
#आज 27.30 लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में लगाई डुबकी