पवनदीप कौर मान ने राष्ट्रीय खेलों में तलवारबाजी में कांस्य पदक जीता

लंबी (श्री आनंदपुर साहिब), 14 फरवरी (मेवा सिंह)- उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में पंजाब की ओर से खेलते हुए श्री मुक्तसर साहिब ज़िले की पवनदीप कौर मान (एएसआई) पत्नी खुशवीर सिंह मान गांव सहिनाखेड़ा के सरपंच ने कांस्य पदक जीतकर गांव सहिनाखेड़ा व पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया। पवनदीप कौर मान ने उत्तराखंड के हल्द्वानी में 9 से 13 तारीख तक आयोजित तलवारबाजी प्रतियोगिता में ईपी इवेंट में खेलते हुए महाराष्ट्र को हराकर यह पदक जीता। पवनदीप कौर की शानदार जीत पर जहां गांव सहिनाखेड़ा के निवासियों ने उनके पति सरपंच खुशवीर सिंह मान को बधाई दी, वहीं लंबी ब्लॉक के विभिन्न गांवों के सरपंचों ने भी उन्हें बधाई दी।

#पवनदीप कौर मान
# राष्ट्रीय खेलों
# तलवारबाजी
# कांस्य पदक