AAP MP राघव चड्ढा को आया हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से बुलावा
नई दिल्ली, 6 मार्च - आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और युवा नेता राघव चड्ढा को अमेरिका के प्रतिष्ठित हार्वर्ड कैनेडी स्कूल ने अपने ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम के लिए चुना है। राघव चड्ढा इस दौरान पब्लिक पॉलिसी, ग्लोबल लीडरशिप जैसे मुद्दों पर गहन अध्ययन और विचार-विमर्श करेंगे। इस फोरम पर दुनिया के शीर्ष पॉलिसी मेकर्स के साथ उनका संवाद होगा। दुनिया के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में से एक हार्वर्ड कैनेडी स्कूल हर साल कुछ चुनिंदा ग्लोबल लीडर्स को इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर देता है। यह प्रोग्राम चुने गए लोगों को सार्वजनिक नीति, नवाचार और वैश्विक नेतृत्व के अलग अलग पहलुओं पर गहन अध्ययन और विचार-विमर्श का मंच प्रदान करता है। इस अवसर को लेकर राघव चड्ढा ने कहा, “हार्वर्ड कैनेडी स्कूल के ग्लोबल लीडरशिप प्रोग्राम में शामिल होने का निमंत्रण पाकर मैं सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहा हूं। यह मेरे लिए एक अनूठा अवसर है, जहां मैं दुनिया भर के विशेषज्ञों और नेताओं से सीखने के साथ-साथ अपनी समझ को और गहरा कर सकूंगा। यह वास्तव में मेरे लिए ‘बैक टू स्कूल’ जैसा मौका है।