बरनाला के मेहल कलां में ट्रैक्टर मार्च निकाल कर किया भूमि पोलिंग नीति का विरोध 


बरनाला, 7 अगस्त - पंजाब के किसान संगठन, किसान और विभिन्न राजनीतिक दल जहां भूमि पोलिंग नीति का विरोध कर रहे हैं, वहीं बरनाला के मेहल कलां विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस युवा पंजाब के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष बानी खैरा के नेतृत्व में मेहल कलां के कई गांवों में ट्रैक्टर मार्च निकालकर भूमि पोलिंग नीति के खिलाफ विरोध जताया गया।

#बरनाला