पंजाब महिला आयोग ने पंजाबी गायक हनी सिंह और करण औजला के खिलाफ स्वतः लिया संज्ञान
चंडीगढ़, 7 अगस्त- पंजाब राज्य महिला आयोग ने पंजाबी गायक हनी सिंह और करण औजला के खिलाफ स्वतः संज्ञान लिया है। पंजाब राज्य महिला आयोग ने पंजाब के डीजीपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है और हनी सिंह और करण औजला को सोमवार, 11/8/25 को महिला आयोग के समक्ष पेश होने को कहा है।
बता दें कि यह नोटिस यो-यो हनी सिंह के गाने मिलियनेयर और करण औजला के गाने एमएस गभरू पर आपत्ति जताते हुए लिया गया है। महिला आयोग ने कहा है कि इन दोनों गानों में महिलाओं की गरिमा के विरुद्ध भाषा का इस्तेमाल किया गया है।
#पंजाब महिला आयोग ने पंजाबी गायक हनी सिंह और करण औजला के खिलाफ स्वतः लिया संज्ञान