फायरिंग मामला : हरजीत सिंह निवासी मरहाणा  की हुई  मौत 


हरिके पत्तन, (तरनतारन), 23 सितंबर (संजीव कुंद्रा) - बीती शाम तरनतारन पट्टी रोड पर स्थित गांव कैरों में कार सवार लोगों ने स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार युवक समरबीर सिंह (19 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि एक युवक सोरवप्रीत सिंह (18) पुत्र हरजीत सिंह निवासी मरहाणा गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तरनतारन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अमृतसर अस्पताल ले जाया गया, जहां बीती रात उसकी मौत हो गई।

#हरजीत सिंह