मध्य प्रदेश : तीन मंजिला इमारत गिरी दो लोगों की मौत
रानीपुरा , 23 सितंबर - मध्य प्रदेश के इंदौर में बड़ा हादसा हुआ है। रानीपुरा क्षेत्र में सोमवार रात बारिश के बाद तीन मंजिला इमारत गिर गई। हादसे में युवती समेत दो लोगों की मौत हो गई, 12 लोग घायल हो गए, जिन्हें मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इंदौर के जिलाधिकारी शिवम वर्मा ने बताया, ‘‘हमारा करीब पांच घंटे चला बचाव अभियान खत्म हो चुका है। हादसे के बाद इमारत के मलबे में एक ही परिवार के 14 लोग दबे थे। इनमें से 12 लोगों को मलबे से बाहर निकालकर शासकीय महाराजा यशवंत राव चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।"
उन्होंने बताया कि घनी आबादी वाले वाणिज्यिक इलाके में हुए हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान अलीफा (20) और फहीमुद्दीन अंसारी उर्फ फहीम (40) के रूप में हुई है।
जिलाधिकारी ने बताया, "इमारत के सामने के हिस्से में कंक्रीट से नया निर्माण किया गया था, लेकिन इसका पिछला हिस्सा पुराना था। हम जांच करेंगे कि इमारत की नींव कितनी मजबूत थी क्योंकि यह इमारत एक ओर ढही है।"