पोरबंदर के जेटी पर खड़े जहाज़ में लगी भीषण आग, चावल-चीनी से भरे जहाज़ को समुद्र में खींचा गया
गुजरात, 22 सितंबर - गुजरात के पोरबंदर स्थित सुभाषनगर जेटी पर एक जहाज़ में अचानक आग लग गई। यह जहाज़ जामनगर स्थित एचआरएम एंड संस (HRM & Sons) कंपनी का था, जिसमें बड़ी मात्रा में चावल और चीनी लदी हुई थी। आग की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया।
#पोरबंदर