जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद, शरजील इमाम, मीरान हैदर और गुलफिशा फातिमा की जमानत याचिका पर सुनवाई आज
नई दिल्ली, 22 सितंबर - सुप्रीम कोर्ट आज (सोमवार) 2020 दिल्ली दंगा साजिश मामले में जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद, शरजील इमाम, मीरान हैदर और गुलफिशा फातिमा की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा। अब देखना यह होगा कि इन्हें आज जमानत मिलती है या नया तारीख? इससे पहले दो बार सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल चुकी है।यह मामला जस्टिस अरविन्द कुमार और एन वी अंजारी की बेंच के समक्ष सूचीबद्ध है।
सुप्रीम कोर्ट में दो बार सुनवाई टली
इससे पहले 19 सितंबर को इस मामले की सुनवाई होनी थी, लेकिन उस दिन इसे टालकर आज के लिए सूचीबद्ध कर दिया गया।
इस मामले पर 12 सितंबर को ही सुनवाई होनी थी, लेकिन जस्टिस कुमार ने कहा था कि उन्हें केस की फाइलें रात 2:30 बजे मिलीं, जिसके कारण उनके पास पढ़ने का समय कम था। इसलिए सुनवाई को शुक्रवार तक टाल दिया गया। वहीं, शुक्रवार को भी सुनवाई 22 सितंबर तक के लिए टल गई।