कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला
नई दिल्ली, 22 सितंबर - कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने वस्तु एवं सेवा कर (GST) को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जीएसटी को जुलाई 2017 में लागू किया गया था, और उसी समय राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने इसे "गब्बर सिंह टैक्स" करार दिया था। रमेश ने कहा कि यह ना तो 'गुड' है और ना ही 'सिंपल'।उन्होंने आगे कहा, "हमें पहले से पता था कि नोटबंदी के बाद जीएसटी हमारी अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा झटका साबित होगा। हमने सरकार को चेताया था, लेकिन उन्होंने 8 साल तक हमारी बात नहीं मानी और कोई बदलाव नहीं किया। जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ लगाए, तब जाकर भारत सरकार को जीएसटी के ढांचे में सुधार करना पड़ा। अब वे इसे त्योहार की तरह मना रहे हैं।"
#कांग्रेस सांसद जयराम रमेश