गुजरात की पहली ' अमृत भारत एक्सप्रेस ' का शुभारंभ आज


सूरत, 27 सितंबर - पश्चिम रेलवे और गुजरात की पहली ' अमृत भारत एक्सप्रेस ' का शुभारंभ आज यानी शनिवार को सूरत के उधना रेलवे स्टेशन से होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली और केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना करेंगे। यह ट्रेन गुजरात के उधना से ओडिशा के ब्रह्मपुर तक चलेगी। जो आम यात्रियों को आधुनिक, सुरक्षित और किफायती यात्रा का अनुभव देगी। 22 कोच वाली इस ट्रेन में स्लीपर, जनरल क्लास, पेंट्री कार और दिव्यांगजनों के लिए विशेष सामान-सह-गार्ड कोच शामिल हैं। यह 1,800 से अधिक यात्रियों को ले जाने में सक्षम है और 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के लिए डिजाइन की गई है।

#गुजरात