जम्मू-कश्मीर: भद्रवाह के ऊंचे इलाकों में ताजा बर्फबारी

भद्रवाह (जम्मू-कश्मीर), 12 अक्टूबर - अक्टूबर का महीना चल रहा है। इस महीने में ही दिसंबर जैसी सर्दियों का नजारा जम्मू-कश्मीर में देखने को मिल रहा है। कश्मीर की घाटियों के पहाड़ सफेद चादरों में ढक गए हैं। कश्मीर में बर्फबारी जल्दी शुरु हो गई है। भद्रवाह में बर्फ से ढके पहाड़ों का दृश्य बहुत ही मनमोहक लग रहा है। सर्दियों का ये अद्भुत नज़ारा देखाते ही दिल खुश हो जाता है। 

#जम्मू-कश्मीर
# भद्रवाह
# बर्फबारी