मैं अमूल और इफको को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं:अमित शाह
दिल्ली: शहरी सहकारी ऋण क्षेत्र के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 'सहकारिता कुंभ 2025' में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा, "... मैं देश की दो प्रतिष्ठित सहकारी संस्थाओं, अमूल और इफको को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन ने अमूल को विश्व रैंकिंग में प्रथम स्थान पर रखा है, और दूसरा स्थान भी भारत की अपनी सहकारी संस्था इफको ने प्राप्त किया है। यह दर्शाता है कि आज भी सहकारिता की अवधारणा पुरानी नहीं हुई है... मैंने बचपन से ही डेयरी क्षेत्र द्वारा गांव के किसानों और गरीबों के जीवन स्तर में आए जादुई बदलावों को देखा है, उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाते हुए। लेकिन आज अमूल श्वेत क्रांति की जननी बन गया है, और 36 लाख किसान सदस्यों, 18 हजार ग्राम समितियों और 18 जिला संघों के माध्यम से अमूल देशभर में प्रतिदिन 3 करोड़ लीटर दूध एकत्र करता है..."

