अनेक जन्मों के पुण्य के बाद मनुष्य का जीवन मिलता है- भगत सिंह कोश्यारी

देहरादून, 23 जनवरी - उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने नेत्रदान, अंगदान व पूर्ण देहदान का संकल्प लेने पर कहा, " ...अनेक जन्मों के पुण्य के बाद मनुष्य का जीवन मिलता है। उस देह से, जब तक प्राण है तब तक देश और समाज के लिए कुछ अच्छा किया जा सके यह अपेक्षा की जा सकती है। कम से कम जब मेरे प्राण इस देह को छोड़ देंगे तो ये देह संपूर्ण रूप से काम आए... मेरे मन में यह विचार बहुत दिनों से था। आज बसंत पंचमी है। बसंत पंचमी से नई ऋतु शुरू होती है इसलिए मैंने सोचा की बसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर मैं यह घोषणा करूं। इसके पीछे कोई बड़ा कारण नहीं है और न ही इसमें कोई चिंतत-मनन की आवश्यकता है। 

#भगत सिंह कोश्यारी