सरहिंद में रेलवे लाइन पर धमाका, मालगाड़ी का इंजन डैमेज


फतेहगढ़ साहिब, 24 जनवरी (बलजिंदर सिंह) - फतेहगढ़ साहिब जिले में बीती रात कुछ अनजान लोगों द्वारा अमृतसर-दिल्ली रेलवे लाइन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश का गंभीर मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, रात करीब 12:30 बजे कुछ शरारती तत्वों ने जिले के गांव खानपुर के पास रेलवे किलोमीटर नंबर 1208/15 के पास धमाका करके रेलवे लाइन को उड़ाने की कोशिश की।

#सरहिंद