पंजाब सरकार ने अलग-अलग विभागों के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन किए नियुक्त

चंडीगढ़, 21 जनवरी - पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने अलग-अलग डिपार्टमेंट में 14 नेताओं को चेयरमैन और वाइस चेयरमैन बनाया है। इनमें मार्कफेड के लिए इंदरजीत सिंह, PEPSU के लिए हरपाल जुनेजा, पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉर्पोरेशन के लिए गुरशरण सिंह छीना, पंजाब एक्स-सर्विसमैन कॉर्पोरेशन के लिए मेजर गुरचरण सिंह, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट पठानकोट के लिए सौरभ बहल, पंजाब SC लैंड डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉर्पोरेशन के लिए बलजिंदर सिंह, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट पटियाला के लिए हरपाल सिंह और PEDA चेयरमैन के लिए नवजोत सिंह शामिल हैं।

#पंजाब सरकार ने अलग-अलग विभागों के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन किए नियुक्त