मुनीश तिवाड़ी होंगे कांग्रेस के श्री आनंदपुर साहिब हलके से उम्मीदवार!

गढ़शंकर, 1 अप्रैल (बस्सी): पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए शिरोमणि अकाली दल सहित जहां विभिन्न पार्टियों द्वारा उम्मीदवारों के नामों का हर आए दिन ऐलान किया जा रहा है वहीं कांग्रेसी उम्मीदवारों की पहली सूची भी आने वाले चंद दिनों में ऐलान किये जाने की संभावना है। अति भरोसेयोग सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस हाईकमांड इस बार लोकसभा हलका श्री आनंदपुर साहिब से पूर्व केंद्रीय मंत्री मुनीश तिवाड़ी को चुनाव लड़ाने जा रही है। राहुल गांधी के बेहद करीबियों से जाने जाते मुनीश तिवाड़ी कांग्रेस पार्टी तथा केंद्र में यू.पी.ए की सरकार समय उच्च पदों पर सेवाएं दे चुके है। चाहे श्री आनंदपुर साहिब हलके से नौजवान नेता व सुप्रीम कोर्ट के वकील नौजवान नेता जैवीर शेरगिल्ल, मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द सिंह के ओ.एस.डी कैप. संदीप संधू, पंजाब यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह लाली, पूर्व मंत्री जगमोहन सिंह कंग के पुत्र यादविंदर सिंह कंग व कई अन्य नेता अपनी दावेदारी पेश कर चुके है परंतु हाईकमांड द्वारा मुनीश तिवाड़ी को ही इस हलके से मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है। मुख्य मंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह भी मुनीश तिवाड़ी को इस हल्के से चुनाव लड़ाने के इच्छुक बताए जा रहे है व बीते दिन सर्कीनिंग कमेटी की बैठक में विचारे गए नामों में मनीश तिवाड़ी के नाम को सबसे ऊपर रखा गया है। 2014 में यहां शिरोमणि अकाली दल भाजपा के उम्मीदवार प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा कांग्रेसी उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी को हराने में सफल रहे थे। इस बार राज सभा मैंबर अंबिका सोनी खुद चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं व उनके द्वारा अपने पुत्र अनूप सोनी को यहां से चुनाव लड़ाने की इच्छा जताए जाने की भी चर्चा सामने आई थी। होशियारपुर लोक सभा हलके से डा. राज कुमार विधायक चब्बेवाल चुनाव मैदान में उतारे जाने की कांग्रेसी हल्कों में चर्चा है।  लोकसभा हलका लुधियाना से मौजूदा मैंबर पार्लीमैंट रवनीत सिंह बिट्टू, पटियाला से प्रनीत कौर, गुरदासपुर से सुनील जाखड़ व जालंधर चौधरी संतोख सिंह के नाम भी उम्मीदवारी के लिए अंतिम माने जा रहे है।