सिक्ख विरासत को विनाश से बचाने के लिए विरासती कमेटी के गठन का ऐलान

अमृतसर, 3 अप्रैल - (जसवंत सिंह जस) - श्री दरबार साहिब तरनतारन की ऐतिहासिक दर्शनी ड्योढ़ी को कार सेवा वाले बाबों द्वारा रात के अंधेरे में तोड़े जाने के मामले के कारण संगत के गुस्से का शिकार हो रही शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा एक विरासती कमेटी के गठन का ऐलान किया गया है। इस संबंधी शिरोमणी कमेटी के मुख्य सचिव डॉ. रूप सिंह ने बताया कि सिक्ख कौम और गुरू पंथ की भावनाओं के मुताबिक शिरोमणि कमेटी द्वारा आने वाले समय में विरासती इमारतें, विरासती वस्तुएँ और ऐतिहासिक वृक्षों आदि को बचाने के लिए प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल के दिशा-निर्देशों के मुताबिक एक विरासती कमेटी गठित की जायेगी। इस कमेटी में पुरातत्व विभाग, पुरातन वस्तुओं के रख रखाव के माहिर, पुरातन इमारत कला से सम्बन्धित तकनीकी माहिर शामिल किये जाएंगे, जिससे कार सेवा के नाम पर कोई भी व्यक्ति विरासती यादचिन्हों का उल्लंघन न कर सके।