कनाडा में धर्मनिरपेक्ष विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन

मॉस्को, 8 अप्रैल (एजैंसी) कनाडा सरकार की प्रस्तावित धर्मनिरपेक्ष विधेयक के प्रति लोगों ने विरोध जताते हुए क्यूबैक प्रांत में प्रदर्शन किया। विधेयक में सरकारी कर्मचारियों पर धर्म के प्रतीक चिन्ह वाले वस्त्र पहनने पर रोक लगाये जाने का प्रस्ताव किया गया है। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। जॉर्नल डु मोंट्रियल मीडिया के अनुसार इस्लामिक हिजाब, ईसाई क्रॉस चिन्ह और सिख दस्तार इस प्रतिबंध के अंतर्गत आएंगे, जिसके खिलाफ मुस्लिम समुदाय और अन्य कई  धार्मिक अल्पसंख्यकों ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।