स्टॉकिस्टों की लिवाली से मैंथा ऑयल में मजबूती

नई दिल्ली, 12 अप्रैल (एजेंसी): गत तीन दिनों के अंतराल बड़े सटोरियों द्वारा लगातार अपने स्वार्थ में मंदा बेचे जाने से बाजारों में मंदे का दलदल बन गया था। मैंथा तेल में तीन दिन के अंतराल 130/140 रुपए की भारी गिरावट के बाद नीचे वाले भाव में स्टॉकिस्ट लिवाली करने लगे हैं तथा डिब्बे में भी ज्यादा डिलीवरी नहीं है, जिससे 15 रुपए सुधरकर खबर लिखे जाने से तक मैंथा ऑयल 1630 रुपए प्रति किलो चंदौसी लाइन में हो गया। यहां भी 1632/1635 रुपए में व्यापार हो गया। गौरतलब है कि हरियाणा व पंजाब में बोल्ड बनाने वाली कम्पनियों में मैंथा ऑयल का स्टॉक ज्यादा नहीं है। यह केवल मई का वायदा मंदा बिकने से हाजिर में बाजार घटे हैं, अब धीरे-धीरे यहां से लोकल व चालानी मांग निकलने लगी है।