दुनिया की अंतिम सड़क ई-69

प्यारे बच्चो, हम धरती नाम के ग्रह पर रहते हैं। अकसर ही हमारे मन में यह सवाल उठता होगा कि इस धरती का अंतिम छोर कहां है, जहां जाकर धरती खत्म हो जाती है। यह अपने आप में ही दिलचस्प सवाल है। इसका जवाब है कि इस धरती की अंतिम सड़क ई-69 है, जो नार्वे देश में स्थित है, यह सड़क 14 किलोमीटर लम्बी है जो पृथ्वी के किनारे को यूरोपियन देश नार्वे के साथ जोड़ती है। यह सड़क उत्तरी ध्रुव के निकट है। इसके साथ ही पृथ्वी की धुरी घूमती है। यहां आकर धरती खत्म हो जाती है और इससे आगे कोई सड़क नहीं केवल पानी ही पानी दिखाई देता है।
-के.एस. अमर
-गांव और डाक. कोटली खास,
 तहसील मुकेरियां, ज़िला होशियारपुर।