ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौ.त
कपूरथला, 27 दिसंबर (अमनजोत सिंह वालिया) - पजियां रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से 35 साल के एक युवक की मौत हो गई। इस बारे में रेलवे पुलिस के ASI शकील मोहम्मद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पठानकोट से जोधपुर जा रही ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है, जिस पर वह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच की तो उसके पहचान पत्र से उसकी पहचान तीरथ सिंह, पुत्र बलविंदर सिंह, निवासी कुलारां, जिला जालंधर के रूप में हुई। पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल कपूरथला के शवगृह में रखवा दिया है और परिवार के सदस्य के बयानों पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
#ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौ.त

