सौंठ में मजबूती बनी रह सकती है

नई दिल्ली, 25 मार्च (एजेंसी): कोरोना वायरस महामारी को फैलने से बचाने के उपायों के तहत देश के 30 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कर्फ्यू और लॉकडाऊन के कारण विभिन्न प्रमुख जिंसों की आवक ठप्प हो गई है। अत: आगामी दिनों में सौंठ अपने वर्तमान स्तर के आसपास ही मजबूत बनी रह सकती है।कोरोना वायरस महामारी को फैलने से बचाने के प्रयासों के तहत देश के 30 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कर्फ्यू और लॉकडाऊन लागू हो चुका है। इसकी वजह से विभिन्न प्रमुख मंडियों में अदरक समेत अन्य प्रमुख किराना जिंसों की आपूर्ति ठप्प हो गई है। केरल में भी लॉकडाऊन लागू हो गया है। लेकिन इससे पूर्व केरल की कोच्चि समेत अन्य प्रमुख मंडियों में पिछले कुछ समय से सौंठ की आवक लगभग रोजाना ही होने लगी थी। अंतिम सूचना के समय भी कोच्चि मंडी में सौंठ की करीब 60 बोरियों की आवक होने की जानकारी मिली। इसके बाद भी वहां सौंठ मंदी नहीं हो पा रही है। अंतिम सूचना के समय कोच्चि मंडी में सौंठ कीमत क्वालिटीनुसार 270/290 रुपए प्रति किलोग्राम के बीच बनी होने की जानकारी मिली। माना जा रहा है कि इस बार अखिल भारतीय स्तर पर सौंठ की आपूर्ति की जिम्मेदारी कर्नाटक पर ही बनी रहेगी। कर्नाटक की सागर लाईन मजबूती बनी होने समाचार आ रहे हैं। हालांकि कुछ स्टॉकिस्टों द्वारा वर्षा से प्रभावित अदरक से तैयार की गई सौंठ की भाव घटाकर बिक्री किए जाने की खबरें भी रह-रहकर आती रही हैं। इसकी वजह से बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। सागर लाईन में सौंठ की कीमत क्वालिटीनुसार 230/250 रुपए के बीच होने की रिपोर्ट मिली। आजादपुर स्थित थोक फल-सब्जी मंडी में अदरक की आवक सीमित हो गई है। इसकी वजह से यहां अदरक पिछले कुछ समय से 50/60 रुपए प्रति किलोग्राम बनी हुई है। इससे पूर्व केरल में भारी वर्षा होने और कई क्षेत्रों में बाढ़ भी आ जाने से कामकाजी गतिविधियां प्रभावित हो गई थीं। बर्फबारी होने के कारण जम्मू-कश्मीर और हिमाचल जैसे पर्वतीय राज्यों की लिवाली भी सुस्त बनी हुई है। लागत ऊंची होने और कीमत उम्मीद से नीची होने के कारण उत्पादकों का सौंठ बनाने की ओर ध्यान कम होता जा रहा है। उधर, पिछले कुछ समय से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भारतीय सौंठ की कीमत बीते करीब एक महीने से 4.29 डॉलर प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी हुई है। एक वर्ष पूर्व की समीक्षागत अवधि की तुलना में इसकी नवीनतम कीमत 0.33 डॉलर या 8.33 प्रतिशत ऊंची है। हालांकि चीन की सौंठ की कीमत अपेक्षाकृत रूप से नीची है। गत एक महीने से चीन की सौंठ 3.46 डॉलर पर अपरिवर्तित बनी हुई है। एक वर्ष पूर्व की समानावधि में भी इसकी यही कीमत थी।

#सौंठ