नवरात्रि एवं सायों की मांग से चीनी में सुर्खी : गुड़ सुस्त

नई दिल्ली, 14 अप्रैल (एजैंसी) : गत सप्ताह नवरात्रि एवं सायों की चालानी मांग निकलने से मिलों में 15/20 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाकर डीओ बनने की खबर थी। इसके प्रभाव से हाजिर में भी 25 रुपए का इजाफा हो गया। वहीं गुड़ में एक साथ आई तेजी के बाद चालानी मांग कमजोर होने से मुजफ्फनगर मंडी में 20/25 रुपए प्रति 40 किलो का करेक्शन आ गया। जबकि यहां भाव पूर्वस्तर पर टिके रहे। गत सप्ताह चीनी में घटे भाव पर नवरात्रि एवं सायों की चालानी मांग सुधर गयी, जिसके चलते यूपी की मिलों में 15/20 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाकर डीओ बनने की खबर थी। गर्मी बढ़ने से मिलों में गन्ने की आवक भी अब घटने लगी है। दूसरी ओर पेय पदार्थ बनाने वाली कम्पनियों की चौतरफा मांग आने लगी है, जिससे वितरक मंडियों का भी माल काफी निकल गये। इसे देखकर यूपी की मिलों में जो डीओ 3115/3120 रुपए बने थे, उसके भाव 3135/3140 रुपए हो गये। सीजनल खपत को देखते हुए 30/40 रुपए की अगले सप्ताह में और चस्की लग रही है। गौरतलब है कि चीनी का उत्पादन अनुमान 350 लाख टन के करीब लगाया जा रहा है तथा पुराना स्टॉक भी प्रचुर मात्रा में बचा है, जिससे लम्बी तेजी तो मुश्किल लग रही है, लेकिन वर्तमान भाव में मजूरी मिलने की पूरी संभावना नजर आ रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी मंदे को ब्रेक लग गया है तथा पिछले तीन महीने से वितरक मंडियों के कारोबारी स्टॉक के माल काट रहे थे, जिससे उनकी भी मांग निकलने लगी है। अत: वर्तमान भाव में जोखिम नहीं है। दूसरी ओर गुड़ में आई भारी तेजी के बाद मुनाफावसूली बिकवाली से मुजफ्फरनगर में 20/25 रुपए चाकू घटकर 1020/1150 रुपए एवं लड्डू 1100/1150 रुपए प्रति 40 किलो रह गये। आलोच्य सप्ताह बिहार, बंगाल, हरियाणा, पंजाब की चालानी मांग सुस्त पड़ गयी तथा स्टॉकिस्ट भी और माल खरीदने से पीछे हट गये। किसानी माल की आवक भी ऊंचे भाव में मंडी में बढ़ गयी है, जिससे थोड़ा और बाजार घट सकता है।