पेट्रोल पांच पैसे सस्ता व डीजल महंगा


नई दिल्ली, 16 अप्रैल (वार्ता) : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल लगातार दो दिन की बढ़त के बाद मंगलवार को पांच पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया जबकि डीजल के दाम पांच पैसे प्रति लीटर बढ़ गए। 
दिल्ली में पेट्रोल का दाम 72.98 के मुकाबले 72.93 रुपए प्रति लीटर रह गया वहीं डीजल की कीमत 66.26 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर पांच पैसे बढ़कर 66.31 रुपए प्रति लीटर हो गई। दिल्ली के साथ ही मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी पेट्रोल पांच-पांच पैसे सस्ता हुआ तथा क्रमश:  78.50 रुपए, 74.95 रुपए और 75.69 रुपए प्रति लीटर पर आ गया।
 डीजल की कीमत दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में पांच-पांच पैसे बढ़ाई गई। इन जगहों पर यह क्रमश: 66.31 रुपए, 68.05 रुपए और 70.01 रुपए प्रति लीटर के भाव बिका। मुंबई में डीजल की कीमत  69.40 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई।