मायापुरी स्क्रैप मार्केट में सीलिंग से लोहा-इस्पात में तेजी

नई दिल्ली, 21 अप्रैल (एजैंसी) गत सप्ताह लोक सभा चुनाव के चलते दिल्ली के बाहर के राज्यों में लोहा इस्पात उद्योग में नकदी रुपए की भारी कमी आ गयी। जिसके चलते व्यापार 40 प्रतिशत घट गया। जिससे अधिकतर कम्पनियों ने भाव पूर्वस्तर पर रखे। वहीं अम्बा शक्ति-500 क्वालिटी में 1000 रुपए प्रति टन निकल गये। वहीं एंगल, चैनल एवं गार्डर में भी 300/400 रुपए प्रति टन की तेजी आ गयी। वहीं एशिया की सबसे बड़ी स्क्रैप मार्केट मायापुरी में सीलिंग के चलते कारोबार ठप्प रहा।आलोच्य सप्ताह लोहा-इस्पात उद्योग में नकदी रुपए की कमी के साथ-साथ दो बड़े अवकाश हो जाने से हाजिर व्यापार में 40 प्रतिशत की कमी आ गयी।