बेंगलुरु के आगे पंजाब ढेर

बेंगलुरु, 24 अप्रैल (वार्ता) : एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब व रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मध्य खेले गए मैच में बेंगलुरु ने पंजाब को 17 रन से हरा दिया। बेंगलुरु की ओर से दिए गए 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवर में 185 रन ही बना सकी। पंजाब की ओर से निकोलस पूर्ण ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। वहीं इससे पहले खतरनाक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (नाबाद 82) और मार्कस स्टॉयनिस (नाबाद 46) की आतिशी बल्लेबाजी और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए मात्र 66 गेंदों पर 121 रन की तूफानी अविजित साझेदारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने किंग्स इलेवन पंजाब 202 रन का विशाल स्कोर बना लिया। डिविलियर्स ने 44 गेंदों पर नाबाद 82 रन में तीन चौके और सात छक्के लगाए जबकि स्टॉयनिस ने 34 गेंदों पर नाबाद 46 रन में दो चौके और तीन छक्के उड़ाए। दोनों के आतिशी प्रहारों से बेंगलुरु ने अंतिम तीन ओवरों में 64 रन ठोक डाले। डिविलियर्स का आईपीएल में यह 33वां अर्धशतक था।