हूती विद्रोहियों द्वारा इजरायल के खिलाफ जंग की घोषणा, यमन से ड्रोनों से किया हमला, 2 यहूदी जवान ढेर

तेल अवीव, 31 अक्तूबर - यमन पर शासन कर रहे हूती विद्रोहियों ने इजरायल के खिलाफ आधिकारिक तौर पर युद्ध की घोषणा करते हुए दक्षिणी इजरायल पर ड्रोनों और क्रूज़ मिसाइलों से हमला किया है। खबर है उधर गाजा में दो इजरायली सैनिक मारे गए हैं। हूती ने सिलसिलेवार हमलों की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि गाजा पर हमले रुकने तक इजरायल पर हमले जारी रहेंगे। टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, संगठन के प्रवक्ता याह्या सरिया ने कहा कि हवाई हमले में ड्रोन के साथ-साथ बैलिस्टिक और क्रूज़ मिसाइलों का इस्‍तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन "यमनी लोगों की मांग" पर किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, सरिया ने कहा कि युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायल के खिलाफ संगठन द्वारा किया गया यह तीसरा हमला था और मिसाइलों और ड्रोन के साथ इजराइल के खिलाफ आगे भी हमले करने की कसम खाई।