पटरी पर लौटी कोलकाता एक्सप्रैस

कोलकाता, 28 अप्रैल (एजेंसी) : ईडन गार्डन में मुंबई इंडियंस व कोलकाता नाइट राइडर्स के मध्य खेले गए मैच में कोलकाता ने मुंबई को 34 रन से हरा दिया। कोलकाता की ओर से दिए गए 233 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवर 198 रन ही बना सकी। मुंबई की ओर से हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 34 गेंदों पर 91 रन बनाए। वहीं इससे पहले विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल (नाबाद 80), शुभमन गिल (76) और क्रिस लिन (54) के अर्धशतकों की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में दो विकेट पर 232 रन का विशाल स्कोर बना लिया। दो बार की चैंपियन कोलकाता का आईपीएल में यह दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। वहीं, आईपीएल के इस सीजन का यह सर्वोच्च स्कोर है। रसेल की ताबड़तोड़ पारी के दम पर कोलकाता ने अंतिम तीन ओवरों में 55 रन बटोर लिए। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता को गिल और लिन ने पहले विकेट के लिए 9.3 ओवरों में 96 रन की शानदार साझेदारी कर बेहतरीन शुरुआत दी। लिन, राहुल चाहर की गेंद पर इविन लुइस के हाथों लपके गए। उन्होंने 29 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्के लगाए। लिन के आउट होने के बाद गिल ने रसेल के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। गिल ने 45 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के लगाए।