संगत को पांच तख्तों के दर्शन करवायेगी पांच तख्त एक्सप्रैस

अमृतसर, 12 जनवरी (राजेश कुमार शर्मा): पांच तख्तों के दर्शन करवाने के लिए 1 फरवरी को एक विशेष रेलगाड़ी दिल्ली से रवाना होगी। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़म कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा चलाई जा रही इस रेलगाड़ी को पांच तख्त एक्सप्रैस का नाम दिया गया है। यह जानकारी देते हुए शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने बताया कि यह गाड़ी 1 दिन और 9 रातें भारत  के पांचों तख्तों के दर्शन करवायेगी। 800 सीटों वाली यह एसी रेलगाड़ी दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होकर सर्वप्रथम श्री हजूर साहिब नांदेंड़ जायेगी, इसके बाद तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना साहिब, श्री अकाल तख्त साहिब, तख्त श्री केसगढ़ साहिब श्री आनंदपुर साहिब और अंत में तख्त श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो बठिंडा पंजाब के दर्शन करवाकर वापिस दिल्ली आयेगी। इस रेलगाड़ी में श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध शाकाहारी भोजन व उनकी रहने आदि का पूरा प्रबंध किया जायेगा। इस पूरी यात्रा के लिए श्रद्धालुओं से प्रति व्यक्ति 15750 रुपए वसूले जाएंगे। लौंगोवाल ने बताया कि काफी समय से सिखों की मांग थी कि पांच तख्तों के दर्शनों के लिए ऐसी रेलगाड़ी चलाई जाये जो अब पूरी हुई है।