भारतीय सेना ने हिम मानव ‘येती’ के पैरों के निशान देखे, जारी की तस्वीरें  

नई दिल्ली, 30 अप्रैल - हिमालय की बर्फ के साथ ढका हुई चोटियों पर हिम-मानव (येती) के रहने के किस्से और कहानियों के बीच भारतीय सेना ने बर्फ पर हिम-मानव के बड़े-बड़े पैरों के निशान देखे हैं। जिसकी तस्वीरों को भारतीय सेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर डाला हैं। सेना ने ट्वीट करके कहा है कि पहली बार भारतीय सेना की पहाड़ों पर चढ़ने वाली टीम ने 9 अप्रैल 2019 को नेपाल-चीन सीमा पर मौजूद मकालू बेस कैंप के पास 32 गुणा 15 इंच वाले हिम-मानव (येती) के रहस्यमयी पैरों के निशान देखे हैं। यह हाथ न आने वाला रहस्यमयी स्नोमैन  (येती) इससे पहले केवल मकालू बरून नेशनल पार्क में देखा गया था। वैज्ञानिकों   का मानना है कि येती एक हिम-मानव है, जो दिखता बंदर की तरह है परन्तु मनुष्य की तरह दो पैरों पर चलता है। कहा जाता है कि यह हिमालय और तिब्बती क्षेत्रों में रहता है।