चंडीगढ़ में शुरू होगी डबल डैकर स्काई बस : गडकरी

चंडीगढ़, 2 मई (पठानिया): केंद्रीय भू-तल परिवहन, जहाजरानी एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि चंडीगढ़ में बहुत जल्द डबल डैकर स्काई बस शुरू की जाएगी। जिससे न केवल डीजल का प्रदूषण कम होगा बल्कि इस इलैक्ट्रिक बस का किराया भी सड़क पर चलने वाली बसों से कम होगा।  यह स्काई बस सड़क के बीच में एक पिलर पर चलेगी जिससे नीचे ट्रैफिक की समस्या अपने आप खत्म हो जाएगी।गडकरी बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ के सैक्टर-37 स्थित लॉ भवन में चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा द्वारा पार्टी प्रत्याशी किरण खेर के समर्थन में आयोजित प्रोफैशनल के साथ रूबरू कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। गडकरी ने कहा कि चंडीगढ़ में डबल डैकर स्काई बस को शुरू करने के प्रोजैक्ट की डीपीआर तैयार हो चुकी है। गडकरी ने कहा कि स्काई बस सर्विस औरंगाबाद और जयपुर जैसे देश के कई अन्य शहरों में भी शुरू की जा रही है। यह पूरी तरह से सफल मॉडल है और इससे चंडीगढ़ की खूबसूरती पर कोई असर भी नहीं पड़ेगा। जल्द सुलझेगा हरियाणा व पंजाब का जल विवाद : हरियाणा व पंजाब में चल रहे एसवाईएल विवाद पर बोलते हुए गडकरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने कर्नाटक व तामिलनाडु के बीच वर्षों से चले आ रहे जल विवाद को सुलझाया है। उन्होंने कहा कि पंजाब व हरियाणा में पानी की कोई किल्लत नहीं है। यहां जल विवाद को सुलझाने की दिशा में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की तीन बैठकों का आयोजन हो चुका है। उन्होंने बताया कि जल वितरण को लेकर नए सिरे से प्लान तैयार किया जा रहा है। जिस पर दोनों राज्यों की सरकारें मौखिक सहमति की तरफ बढ़ रही हैं।