सपा-बसपा ने लोहिया और अंबेडकर के सपने को किया साकार : अखिलेश

सुल्तानपुर, 5 मई (वार्ता) : समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को दावा किया कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में सपा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने गठबंधन कर दलित और पिछड़ों के मसीहा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और समाजवाद के जनक डा. राममनोहर लोहिया के सपने को साकार किया है। गठबंधन के प्रत्याशी चंद्र भद्र सिंह के समर्थन में सुल्तानपुर ज़िले के चांदपुर सैदोपट्टी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि कोई नहीं जानता था कि चुनाव में गठबंधन होंगे। लोकतंत्र को बचाने के लिए सपा और बसपा का गठबंधन हुआ है, जिसके कारण हम हर चरण में चुनाव जीत रहे हैं। सोमवार को होने वाला मतदान इसी कड़ी का एक हिस्सा साबित होगा। उन्होने कहा कि गठबंधन को सांप छछूंदर कहने वाले कह रहे है कि संविधान न होता तो भैंस चराते होते, ऐसी घटिया सोच रखने वाले लोगों को जनता जड़ से उखाड़ फेंकेगी।